UPSSSC Jobs 2022: उत्तर प्रदेश में जल्द ही ग्राम विकास अधिकारी के पद पर होगी बंपर भर्ती, जानें किन्हें मिल सकता है आवेदन का मौका
उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही राज्य में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के पदों पर बंपर बहाली निकाल सकती है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती के जरिये VDO के 2,142 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन रिपोर्ट्स मानें तो आयोग इस भर्ती के लिए प्रक्रिया अगले 100 दिनों के भीतर शुरू कर सकती है। इसलिए अभ्यर्थियोंको इस भर्ती से जुड़े अपडेट्स के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
किन्हें मिल सकता है आवेदन का मौका :
उत्तर प्रदेश में VDO के पदों के लिए 2018 में आयोजित की गई भर्ती में उन अभ्यर्थियों को हिस्सा लेने का मौका मिला था, जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा परिषद,उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो और जिनके पास कम्प्यूटर संचालन में सीसीसी प्रमाण पत्र हो। इस भर्ती में 18 से 40 साल तक के अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका दिया गया था और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट कालाभ भी मिला था। यह उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग वर्तमान भर्ती में ऊपर दी गई योग्यताओं को धारित करने के साथ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET)में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को हिस्सा लेने की अनुमति दे सकती है। हालांकि इस संबंध में पूरी जानकारी इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद ही सामने आ पाएगी।
UPSSSC द्वारा किन भर्तियों का किया जाता है आयोजन :
UPSSSC राज्य के कई विभागों में निकलने वाली भर्तियों का आयोजन करती है। आयोग द्वारा राज्य में लेखपाल, वनरक्षक, गन्ना पर्यवेक्षक, सहायकलेखाकार, लेखा परीक्षक, ITI इंस्ट्रक्टर, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ, एक्सरे प्राविधिक और विभिन्न विभागों में क्लर्क जैसे पदों परभर्ती आयोजित की जाती है। साथ ही आयोग द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, नगर निकाय तथा अन्य कई विभागोंके लिए भी भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें