Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

XLRI : नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए 3 नए ऑनलाइन पीजी कोर्स लॉन्च

 

XLRI : नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए 3 नए ऑनलाइन पीजी कोर्स लॉन्च

देश के नामी-गिरामी बिजनेस स्कूलों में शुमार एक्सएलआरआई से अब ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा की पढ़ाई हो सकेगी। एक्सएलआरआई प्रबंधन ने नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के तीन नए ऑनलाइन कोर्स को लांच किया है। अब विद्यार्थी एक्सएलआरआई से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एचआरएम) व पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंस का कोर्स कर सकते हैं। 

इन तीनों कोर्स की अवधि दो साल की होगी। इसे सोमवार को लांच किया गया। एक्सएलआरआई प्रबंधन की ओर से बताया गया कि कोविड के बाद देश व दुनिया में जिस प्रकार से पठन-पाठन का ट्रेंड बदला है, उस दौर में ऑनलाइन एजुकेशन के महत्व को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। यही कारण है कि एक्सएलआरआई ने दुनिया के किसी भी कोने के छात्रों के लिए ऑनलाइन मोड में तीनों कोर्स को लांच किया है। दो साल के इस कोर्स में पहले व दूसरे साल एक-एक सप्ताह के लिए विद्यार्थियों को एक्सएलआरआई कैंपस में विजिट भी करवाया जाएगा। दो साल के ऑनलाइन कोर्स की फीस लगभग 14 लाख रुपये होगी।   

ऑनलाइन मोड में फुलटाइम पीजी कराने वाला पहला संस्थान

वर्ष 1949 में स्थापित एक्सएलआरआई न केवल देश का सबसे पुराना प्रबंधकीय संस्थान है, बल्कि भारत में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रबंधन पाठ्यक्रम प्रदान करने वाला पहला संस्थान भी बन गया है। बताया गया कि एक्सएलआरआई प्रबंधन केंद्रित शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करता है, जिससे विद्यार्थियों को न केवल डिग्री मिल सके, बल्कि भविष्य के बिजनेस लीडर्स को उद्योग और समाज की जरूरतों के प्रति जवाबदेह बनाने को भी प्रेरित करता है। ऑनलाइन मोड पर चलने वाले दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे जो स्थान, अवसर या अन्य संबंधित संसाधनों की कमी से लाभ उठाने में सक्षम नहीं थे।

4 अप्रैल से 5 जून तक कर सकेंगे आवेदन

एक्सएलआरआई की ओर से लांच तीन ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए चार अप्रैल से https://xol.xlri.edu/ पर ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। एक्सएलआरआई कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष प्रो. संजय पात्रा ने बताया कि इस कोर्स में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि पांच जून है। उम्मीदवारों के चयन से पूर्व प्रवेश परीक्षा होगी। उसमें सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों का ही एडमिशन लिया जाएगा। 

ऑनलाइन कार्यक्रम सबसे उपयुक्त: फादर पॉल

एक्सएलआरआई के निदेशक एसजे फादर पॉल फर्नांडीस ने कहा कि ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कार्यक्रमों की पेशकश का उद्देश्य प्रतिभागियों की आकांक्षाओं और योग्य पेशेवरों की आवश्यकताओं के बीच की खाई को पाटना है। उद्योग के लिए उपयुक्त काम करने वाले पेशेवरों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम सबसे उपयुक्त माध्यम हैं, क्योंकि वे काम पर रहते हुए सीखते हैं। प्रतिभागी एक्सएलआरआई के अनुभवी फैकल्टी के साथ उद्योग के विशेषज्ञों और उनके साथियों से एक इंटरैक्टिव ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सीखते हैं। कोर्स के दौरान उनके सीखने के साथ प्रदर्शन की प्रगति की मॉनिटरिंग भी की जाएगी। 

 

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें