डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर परीक्षा की तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश
जिले में नौ से 11 मई तक डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा होनी है। पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराए जाने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने तैयारियों को परखा। उन्होंने कहा कि दुरुस्त परीक्षा के मद्देनजर सभी तैयारियां समय से पूरी कर लें।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल ने बताया कि जनपद में परीक्षा को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए महराज इण्टर कालेज व तारा महिला इण्टर कालेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। महराज सिंह इण्टर कालेज के लिए सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार व तारा महिला इण्टर कालेज के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चन्द्रपाल, प्राचार्य डायट उदयराज, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें