Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 9 मई 2022

बिहार के माध्यमिक स्कूलों में 28 मई तक हो जाएगी 3523 शारीरिक शिक्षा अनुदेशक नियुक्ति



 बिहार के माध्यमिक स्कूलों में 28 मई तक हो जाएगी 3523 शारीरिक शिक्षा अनुदेशक नियुक्ति

Physical Education Instructor Recruitment: बिहार के सरकारी मध्य विद्यालयों में इसी माह शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशकों की बहाली हो जाएगी। बहाली प्रक्रिया 30 मार्च से आरंभ हुई थी। इसके तहत सोमवार को अंतिम मेधा सूची सभी जिलों को अपने-अपने एनआईसी पोर्टल पर प्रकाशित करनी है।

28 मई को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल जायेंगे। बहाली 8386 पदों पर चल रही है लेकिन 3523 अभ्यर्थी ही बिहार बोर्ड द्वारा आहूत परीक्षा में पात्र घोषित हैं और इन सभी की नियुक्ति हो जाने के आसार हैं। विदित हो कि मार्च के आखिर में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के 8386 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया आरंभ हुई थी। इसको लेकर अक्टूबर 2021 में ही 8386 मध्य विद्यालयों में एक-एक पद पर नियोजन की स्वीकृति देते हुए इन्हें विद्यालयों को आवंटित किया गया था। 

11 से 26 अप्रैल तक योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गये थे। औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन और उसपर आपत्ति आमंत्रण, आपत्तियों का निराकरण के पश्चात नियुक्ति प्राधिकार से मेधा सूची पर अंतिम रूप से अनुमोदन सोमवार 9 मई तक हो जाना है। सभी जिलों को अंतिम मेधा सूची अपने-अपने जिले के एनआईसी पोर्टल पर प्रकाशित भी कर देनी है।

 12 मई को जिलास्तर पर कैम्प लगेगा

12 मई को जिलास्तर पर कैम्प लगेगा, जिसमें मेधा क्रम से अभ्यर्थियों को आमंत्रित कर उनके प्रमाण पत्रों की प्रारंभिक जांच करते हुए चयन सूची तैयार हो। 13 मई को चयन सूची कोटिवार रिक्ति के मुताबिक एनआईसी के पोर्टल पर प्रकाशित होगी। इसके बाद 28 मई को इस सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल जाएगी। करीब ढाई साल से नियोजन का इंतजार कर रहे शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की बहाली जिन स्कूलों में होगी वहां के बच्चों के बीच खेल तथा शारीरिक गतिविधियां बढ़ेंगी। 

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें