298 असिस्टेंट प्रोफेसर का कॉलेज आवंटन 25 तक
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने मंगलवार को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के चार विषयों का परिणाम उच्च शिक्षा निदेशालय को भेज दिया। दो विषयों का परिणाम पहले भेज चुके थे। इस प्रकार इन छह में से पांच के चयनित 298 असिस्टेंट प्रोफेसर को 25 मई तक कॉलेज आवंटित कर दिए जाएंगे।
जिन विषयों के चयन परिणाम भेजे गए हैं उनमें बीएड, वनस्पति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा व प्राणि विज्ञान शामिल हैं। वनस्पति विज्ञान में 87, प्राणि विज्ञान में 96 और शारीरिक शिक्षा में 23 पदों पर चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर का ऑनलाइन कॉलेज आवंटन 25 मई को जारी होगा।
उसी दिन नियुक्ति पत्र भी ऑनलाइन जारी हो जाएंगे। बीएड का मामला हाईकोर्ट में होने के कारण इसकी काउंसिलिंग अभी नहीं कराई जाएगी। आयोग की ओर से निदेशालय को पहले असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत के 74 और सांख्यिकी के 18 पदों का अधियाचन भेजा जा चुका है।
इनमें चयनित 92 असिस्टेंट प्रोफेसर को बुधवार को कॉलेज आवंटित होंगे और नियुक्ति पत्र भी ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे। दस मई को हिंदी के 162 और अन्य दस विषयों में 84 पदों पर चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर को 13 मई को कॉलेज आवंटित किया जा चुका है।
वाणिज्य के 79 पदों के संशोधित रिजल्ट का इंतजार
प्रयागराज। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने पूर्व में निदेशालय को असिस्टेंट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा के 23 पदों, वाणिज्य के 79 और प्राणि विज्ञान के 96 विषयों का रिजल्ट भेजा था, लेकिन बाद में आयोग को तीनों विषयों के परिणाम संशोधित करने पड़े और निदेशालय को इन तीन विषयों का कॉलेज आवंटन रोकना पड़ा। उच्च शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक बीएल शर्मा ने बताया कि वाणिज्य का संशोधित परिणाम अभी नहीं मिला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें