Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 24 मई 2022

लविविः एमबीए, बीबीए की परीक्षाएं 6 से, विवि ने जारी किया विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम



 लविविः एमबीए, बीबीए की परीक्षाएं 6 से, विवि ने जारी किया विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम

लखनऊ विश्वविद्यालय की बीबीए व एमबीए की भी सेमेस्टर परीक्षाएं छह जून से शुरू होंगी। सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने इनका विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।इसके अनुसार बीबीए चौथे, बीबीए आईबी चौथे, बीबीए एमएस चौथे सेमेस्टर की नियमित, छूटे छात्रों व बैक पेपर की परीक्षाएं छह से 20 जून तक दोपहर दो से पांच बजे तक आयोजित की जाएंगी।

वहीं, बीबीए छठे, बीबीए आईबी छठे, बीबीए एमएस छठे, एमबीए पांच वर्षीय छठे सेमेस्टर की नियमित, छूटे छात्रों व बैक पेपर की परीक्षाएं 7 से 18 जून तक दोपहर दो से पांच बजे तक आयोजित की जाएंगी।इसी क्रम में एमएबीए पांच वर्षीय आठवें सेमेस्टर की नियमित, छूटे छात्रों व बैक पेपर की परीक्षाएं छह से 20 जून तक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (आईएमएस) में आयोजित की जाएंगी।

परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि आईएमएस के एमबीए फाइनेंस एंड कंट्रोल चौथे सेमेस्टर नियमित की परीक्षा सात से 14 जून तक संस्थान में दोपहर दो से पांच बजे तक आयोजित की जाएंगी।दूसरी तरफ, एमबीए मार्केटिंग चौथे सेमेस्टर नियमित की परीक्षा भी 7 से 14 जून तक संस्थान में आयोजित की जाएंगी। विद्यार्थी वेबसाइट पर जारी विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम देखकर उसके अनुसार परीक्षा में शामिल हों।

28 मई तक भरें परीक्षा फार्म

लविवि प्रशासन ने विश्वविद्यालय व सहयुक्त महाविद्यालय के लॉ तीन वर्षीय व पांच वर्षीय, इंजीनियरिंग संकाय, एमबीए व आईएमएस चौथे, छठे, आठवें व दसवें सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि 28 मई तक बढ़ा दी गई है। क्योंकि विवि प्रशासन द्वारा फीस जमा करने की तिथि 25 मई तक बढ़ाई गई है। परीक्षा नियंत्रक ने सूचित किया है कि विवि के विद्यार्थियों को कोई शुल्क नहीं जमा करना है। उन्हें परीक्षा फॉर्म भरकर शुल्क रसीद के साथ हेड/डीन कार्यालय में जमा करना है। वहीं कॉलेज के विद्यार्थियों को अपने यहां परीक्षा फार्म जमा करना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें