यूपी बोर्ड: एक क्लिक पर लें किसी भी स्कूल की जानकारी
कानपुर। जुलाई से यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों का विवरण एक क्लिक पर देखा जा सकेगा। सभी विद्यालयों की अपनी वेबसाइट होगी और इसका लिंक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर रहेगा। यहां विद्यालय का मुख्य पृष्ठ भी दिखाई देगा। इन वेबसाइट पर हर शिक्षक का पूरा विवरण भी मिलेगा। 15 जून तक यह काम पूरा हो जाएगा।
सीबीएसई व सीआईएससीई से संबद्ध विद्यालयों की वेबसाइट हैं लेकिन यूपी बोर्ड के स्कूलों की वेबसाइट अपवाद स्वरूप ही रहती थी। सीबीएसई व सीआईएससीई की साइट पर स्कूलों के लिंक नहीं होते हैं लेकिन यूपी बोर्ड ने लिंक देने की तैयारी की है। इसके लिए बड़े स्तर पर प्रयास चल रहा है। नगर के 300 विद्यालयों की वेबसाइट बन कर तैयार हो गई है।
बोर्ड को भेजे डोमेन नेम
कानपुर नगर के करीब 700 माध्यमिक विद्यालयों में से 300 विद्यालयों ने बोर्ड को अपने स्कूलों की वेबसाइट का डोमेन नेम भेज दिया है। इनकी वेबसाइट बन कर तैयार भी हो गई है। इसमें स्कूल भवन के चित्रों के साथ प्रधानाचार्य व शिक्षकों का विवरण भी शामिल किया गया है।
बोर्ड की वेबसाइट से जानेंगे पता
बोर्ड की वेबसाइट से किसी भी जनपद के किसी भी स्कूल की वेबसाइट को क्लिक कर उसके बारे में जाना जा सकता है। जुलाई में इसका लिंक बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर दिखने लगेगा। इन पर स्कूलों ने 08 हजार से 12 हजार रुपये प्रति वेबसाइट खर्च किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें