Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 16 मई 2022

इलाहाबाद विवि : तीन विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का परिणाम जल्द

 


इलाहाबाद विवि : तीन विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का परिणाम जल्द

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में 17 मई से संस्कृत विषय में शिक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू शुरू होने जा रहा है। इससे पहले दो विषयों का इंटरव्यू हो चुका है। 20 मई को इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही तीन विषयों में शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है।

संस्कृत विषय में शिक्षक भर्ती के लिए साक्षात्कार 17 से 20 मई तक इविवि के गेस्ट हाउस में आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू सुबह नौ बजे से होगा। संस्कृत में शिक्षकों के कुल 25 पदों में से असिस्टें प्रोफेसर के 19, एसोसिएट प्रोफेसर के 23 और प्रोफेसर के दो पद शामिल हैं। मंगलवार को प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए इंटरव्यू होने हैं। प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के सात एवं ओबीसी वर्ग के चार और एसोसिएट प्रोफेस पद के लिए अनारक्षित वर्ग के आठ एवं ओबीसी वर्ग के पांच अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

18 मई को संस्कृत विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पीडब्ल्यूडी ‘ए’ श्रेणी के आठ, पीडब्ल्यूडी ‘डी’ श्रेणी के आठ, एसटी वर्ग के आठ एवं एससी वर्ग के 17 अभ्यर्थियों, 19 मई को असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए ओबीसी वर्ग के 44 एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के 19 अभ्यर्थियों और 20 मई को ही असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भती के लिए अनारक्षित वर्ग के 60 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में आमंत्रित किय गया है। इससे पूर्व 26 अप्रैल को सेंटर फॉर थिएटर एंड फिल्म में असिस्टेंट प्रोफेसर और 27 अप्रैल को जंतु विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर पद के लिए इंटरव्यू हुए थे। 

20 मई के बाद संस्कृत सहित तीनों विषयों के अंतिम चयन परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। इविवि में कुल शिक्षकों के कुल 596 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए विज्ञापन पिछले साल जारी किया गया था। इसके तहत 46 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 356, 40 विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 170 और 36 विषयों में प्रोफेसर के 70 पदों पर भर्ती की जानी है।

पिछले माह पांच विभागों को मिल चुके हैं 48 शिक्षक

इविवि में आठ अप्रैल को हुई कार्य परिषद की बैठक में पांच विषयों में शिक्षकों के 48 पदों पर अभ्यर्थियों के अंतिम चयन पर मुहर लगाई गई थी। इनमें सेंटर ऑफ बिहेविअरल एंड कॉग्नेटिव साइंस (सीबीसीएस) में असिस्टेंट प्रोफेसर के दो एवं एसोसिएट प्रोफेसर के एक, सांख्यिकी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के चार एवं एसोसिएट प्रोफेसर के एक, मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पांच एवं एसोसिएट प्रोफेसर के पांच, नेशनल सेंटर ऑफ एक्सपेरिमेंटल मिनिरोलॉजी एंड पेट्रोलॉजी (एनसीईएमपी) में असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन, अंग्रेजी विभाग में इंग्लिश एंड मॉर्डन यूरोपियन लैंग्वेजस में असिस्टेंट प्रोफेसर के 15, एसोसिएट प्रोफेसर के सात एवं प्रोफेसर के दो और फ्रेंच, जर्मन एवं रशियन भाषा में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक-एक पद पर चयन हुआ था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें