Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 16 मई 2022

लखनऊ : आईटीआई में ओडीओपी की जरूरत के अनुसार शुरू होंगे कोर्स, हर जिले में होगी शुरुआत, प्रशिक्षित युवा पा सकेंगे रोजगार




 

लखनऊ : आईटीआई में ओडीओपी की जरूरत के अनुसार शुरू होंगे कोर्स, हर जिले में होगी शुरुआत, प्रशिक्षित युवा पा सकेंगे रोजगार

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय की ओर से ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) की जरूरत के अनुसार प्रदेश के हर जिले में आईटीआई में कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसके जरिए जिले के उत्पाद उद्योग के लिए युवाओं को प्रशिक्षित कर तैयार किया जाएगा। विद्यार्थी उसी उद्योग में अप्रेंटिस करके नौकरी भी पा सकेंगे। यही नहीं वह अपना रोजगार भी शुरू कर सकेंगे। इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।

नए शैक्षिक सत्र से इसे शुरू करने की योजना है।

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक हरिकेश चौरसिया ने बताया कि इससे हर जिले में वहां के उत्पाद की खासियत है। वहां उससे जुड़े तमाम उद्योग हैं और उस उत्पाद की बिक्री प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक होती है। कई जिलों में वहां के प्रसिद्ध उत्पाद के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी नहीं मिलते। संबंधित उद्योगों में बाहर से नौकरी करने लोग आते हैं। इसीलिए कोशिश है कि प्रत्येक जिले के उत्पाद व उससे जुड़े उद्योगों के लिए प्रशिक्षित युवा तैयार किए जाएं।

इसी क्रम में  प्रत्येक जिले के नोडल आईटीआई में वहां के उत्पाद से जुड़ी ट्रेड शुरू करने को कह दिया गया है। इससे उत्पाद को बेहतर ढंग से तैयार करने व संबंधित उद्योग की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षित युवा तैयार हो सकेंगे। इससे फायदा भी सभी को होगा। उद्योगों में प्रशिक्षणार्थी को संबंधित प्रशिक्षण मिल सकेगा। विशेषज्ञ उन्हें सिखाएंगे और फिर जिले के उत्पाद वाले विभिन्न उद्योगों में ही प्रशिक्षणार्थी अप्रेंटिसशिप कर सकेगा। बाद में उद्योग संचालक जरूरत के अनुसार युवाओं को रोजगार भी दे सकेंगे। यही नहीं प्रशिक्षित युवा स्व रोजगार भी अपने जिले में या फिर कहीं बाहर शुरू कर सकेगा।

कौशल विकास मिशन भी करेगा मदद

जिलों में ओडीओपी को सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय राज्य कौशल विकास मिशन की भी मदद लेगा। निदेशक हरिकेश चौरसिया ने बताया कि मिशन से ओडीओपी के अनुसार शार्ट टर्म कोर्स जिलों में आईटीआई में शुरू कराने के लिए पत्र भेजा गया है। उनके यहां जो प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, उनका लाभ भी जिलों में युवाओं को मिल सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें