फिर गूंजा पुरानी पेंशन व वर्दी का मुद्दा
प्रयागराज : उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के साथ नार्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ (एनसीआरईएस) की स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक में एक बार फेर से पुरानी पेंशन और मौसम के हिसाब से वर्दी दिए जाने का मुद्दा गूंजा। कई एजेंडे पर सुझाव भी दिए। एनसीआरईएस के महासचिव आरपी सिंह ने रेल कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, रात्रि भत्ता, रिस्क और हार्डस्लिप एलाउंस, रनिंग स्टाफ से स्टेशनरी ड्यूटी न कराने का मुद्दा उठाया।
साथ ही उम्मीद कार्ड को अनिवार्य न करने, रेलवे अस्पताल में फीजियोथेरिपिस्ट की नियुक्ति, बहुविकल्पीय परीक्षा के बाद उत्तरकुंजी जारी करने आदि की मांग की। उन्होंने अधिकारियों को सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि हम गांधीवादी दर्शन में विश्वास करते हैं। दो दिवसीय पीएनएम की बैठक में मुख्य कार्मिक अधिकारी आईआर अवधेश कुमार ने बताया कि दो दिवसीय बैठक के दौरान कर्मचारियों के कल्याण, अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियों, तबादलों, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य स्टाफ सुविधाओं से संबंधित 123 एजेंडा पर चर्चा होगी।
महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने एनसीआर की उपलब्धियों का श्रेय रेलवे कर्मियों के समर्पण और प्रतिबद्धता को दिया। उन्होंने कहा कि इंप्लाइज़ संघ ने हमेशा रेलवे प्रशासन का समर्थन किया है और रेलवे के सुचारू संचालन में सकारात्मक भागीदारी रही है। ऐसे ही सहयोग की आगे भी उम्मीद रहेगी। वर्ष 2021-22 में 8211 कर्मचारी पदोन्नत हुए। ग्रुप ‘सी’ के 56 कर्मचारी ग्रुप ‘बी’ में पदोन्नत हुए। 523 को अनुकंपा नियुक्ति मिली।
बैठक में शामिल महासचिव आरपी सिंह व अन्य साभार : सीपीआरओ
पीएनएम बैठक
दो दिवसीय स्थायी वार्ता तंत्र में 123 एजेंडा पर होगी चर्चा lएनसीआरईएस ने महाप्रबंधक के सामने उठाए मुद्दे, दिए सुझाव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें