Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 16 मई 2022

BPSC 67th Exam 2022: पेपर लीक कर उत्तर बताने के लिए लाखों वसूलता है गिरोह

 

BPSC 67th Exam 2022: पेपर लीक कर उत्तर बताने के लिए लाखों वसूलता है गिरोह

BPSC 67th Exam 2022: बीपीएससी पेपर लीक कांड का आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने रविवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में चार और आरोपितों को पकड़ा गया है। ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) की देखरेख में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में 14 सदस्यीय विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन किया गया था।

ईओयू ने इस संबंध में 9 मई को आर्थिक अपराध कांड संख्या- 20/2022 दर्ज किया था। अनुसंधान के क्रम में एसआईटी द्वारा कई तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता भी ली गई, जिसमें साइबर फॉरेसिंक विशेषज्ञ, विशेष निगरानी इकाई के पदाधिकारी एवं आर्थिक अपराध इकाई के विशेषज्ञ पदाधिकारी शामिल थे। इस कांड में पूर्व में चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई थी। उनसे पता चला कि प्रश्नपत्र लीक कर उसका सही उत्तर देने के एवज में इस गिरोह द्वारा अपने ग्राहकों से लाखों रुपये की धनराशि वसूल की जाती है।

एसआईटी द्वारा जब्त वस्तुओं से साफ है कि इनके द्वारा प्रश्नपत्र लीक करने एवं फर्जी अभियुक्तों से पैसे के एवज में बहुत से परीक्षार्थियों को प्रश्नों का उत्तर उपलब्ध कराये जाते हैं। एसआईटी द्वारा इस कांड में आपराधिक षडयंत्र, मनी ट्रेल एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अभी अनुसंधान जारी है।

संगठित गिरोह की भूमिका सामने आई : ईओयू द्वारा रविवार को दी गयी जानकारी के अनुसार बीपीएससी पेपर लीक कांड में अभी तक के अनुसंधान में एसआईटी द्वारा पटना सहित बिहार के कई जिलों में अनुसंधान व सत्यापन एवं विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल का सूक्ष्म विश्लेषण से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर संगठित गिरोह की भूमिका सामने आई है। इस गिरोह के सदस्यों द्वारा आधुनिकतम गैजेट जैसे- गोपनीय कैमरा, ब्लू-ट्रूथ डिवाइस एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग गैर-कानूनी रूप से भेजा जाता था। एसआईटी गिरफ्तार अभियुक्तों के सहयोगियों एवं आश्रयदाताओं के संबंध में अनुसंधान शुरू कर रही है। जल्द इस गिरोह के सदस्यों एवं दोषी अभियुक्तों को चिन्हित कर इस मामले में संलिप्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें