Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 21 मई 2022

CCSU Exam : सीसीएसयू में 21 मई व 21 जून को होने वाले चार पेपर स्थगित

 

CCSU Exam : सीसीएसयू में 21 मई व 21 जून को होने वाले चार पेपर स्थगित

सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में 21 मई और 21 जून को प्रस्तावित चार पेपर स्थगित करते हुए नई तिथि तय कर दी हैं। 13 मई को स्थगित बीए फाउंडेशन कोर्स हिन्दी कोड-013 का पेपर अब 27 जून को 11 से दो बजे की पाली में होगा। विवि के अनुसार 21 मई को बीए में हिस्ट्री ऑफ फिजिकल एजुकेशन कोड ए-186 का पेपर अब दो जून को सात से दस बजे की पाली में होगा। 

21 जून को प्रस्तावित बीएससी बी-008, बीए रेगुलर-प्राइवेट ए-008 एवं बीकॉम, बीएससी फिजिकल एजुकेशन हेल्थ एंड स्पोर्ट्स रेगुलर-प्राइवेट कोड सी एंड बी-008 का पेपर 23 जून को सात से दजे की पाली में होंगे। बी-008, ए-008, सी एंड एस-008 सभी एनवायरमेंटल स्टडीज के क्वालीफाइंग कोर्स के पेपर हैं। अधिक जानकारी www.ccsuniversity.ac.in पर देखी जा सकती है।  

सीसीएसयू ने जारी किए रिजल्ट

विवि ने बीटेक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर सभी ब्रांच, बीटेक एजी, सीएस, ईसी, आईटी, एमई सप्तम सेमेस्टर एक्स स्टूडेंट, बीए-एलएलबी प्रथम सेमेस्टर, बीसीए तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, बीडीएस प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, एमसीए प्रथम, तृतीय पंचम सेमेस्टर, बीएससी होम साइंस पंचम सेमेस्टर, एमएड तृतीय सेमेस्टर, एमडीएस प्रथम वर्ष, बीपीईएस पंचम सेमेस्टर, एमए अर्थशास्त्र तृतीय सेमेस्टर सीबीसीएस का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल के पेपर 27 मई से

विवि में एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल सप्लीमेंट्री के पेपर 27 मई से तीन जून तक 11 से दो बजे की पाली में होंगे। परीक्षा विभिन्न जिलों में चार केंद्रों पर होगी। विवि ने परीक्षा कार्यक्रम एवं केंद्रों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें