UP BEd JEE 2022 : यूपी बीएड के लिए आए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, अब 24 मई तक करें सुधार
UP B.Ed JEE 2022 : शैक्षिक सत्र 2022-24 के लिए बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( UP B.Ed Entrance Exam 2022 ) के आवेदन की समय सीमा 20 मई को पूरी हो गई। शाम छह बजे तक रिकार्ड तोड़ 6,72,456 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन पत्रों में विषय वर्ग , लिंग , भारांक एवं परीक्षा केन्द्रों को भरते समय यदि कोई गलती हुई हो तो सम्बन्धित अभ्यर्थी उक्त त्रुटियों में 21 मई से 24 मई तक आनलाइन सुधार कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.mjpru.ac.in पर अपनी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड का प्रयोग कर संशोधन के उपरान्त आवेदन पत्र को पूरित कर सबमिट करें तथा पुनः संशोधित आवेदन पत्र के प्रिन्ट आउट को भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जल्द ही परीक्षा केंद्र घोषित किए जाएंगे। बीएड का इंट्रेंस सभी 75 जिलों में होना है। प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिणाम पांच अगस्त को जारी होगा। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की काउंसिलिंग 10 से 25 अगस्त के बीच कराई जाएगी। बीएड-2022 का नियमित सत्र 29 अगस्त 2022 से शुरू हो जाएगा।इस वर्ष बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें