Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 25 मई 2022

CSJMU : सीएसजेएमयू में DPharma और BPharma की फीस 30 हजार रुपये तक बढ़ी


 

CSJMU : सीएसजेएमयू में DPharma और BPharma की फीस 30 हजार रुपये तक बढ़ी

सीएसजेएमयू में फार्मेसी में डिप्लोमा व डिग्री कोर्स की फीस 25 से 30 हजार रुपये सालाना तक बढ़ा दी गई है। विवि प्रशासन ने इस सत्र में दाखिले के लिए डीफार्मा व बीफार्मा का शुल्क स्ट्रक्चर तय कर दिया है। विवि ने पिछले वर्ष जहां डीफार्मा की फीस 74200 रुपये ली थी, वहीं इस वर्ष एक लाख रुपये हो गई है। बीफार्मा की फीस पिछले वर्ष 79,200 रुपये थी, जबकि इस बार 1.10 लाख रुपये तय की गई है। अचानक 30 हजार रुपये तक वृद्धि से छात्रों के सामने संकट खड़ा हो गया है।  

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय नए सत्र में दाखिले के लिए 28 मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। विवि प्रशासन ने वेबसाइट पर संबंधित कोर्स की पूरी जानकारी देने के साथ निर्धारित फीस का स्ट्रक्चर भी जारी कर दिया है। डीफार्मा में 25,800 तो बीफार्मा में करीब 30,800 रुपये की सालाना फीस वृद्धि की गई है। पूरा कोर्स करने के लिए डीफार्मा के छात्रों पर 51,600 रुपये और बीफार्मा के छात्रों पर 1,23,200 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। विवि के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि फीस में वृद्धि वित्त समिति व कार्य परिषद के फैसले से की गई है। फिर भी अगर छात्रों के आवेदन आते हैं तो वृद्धि पर पुनर्विचार किया जाएगा।

कोरोना के बाद बढ़ी मांग

फार्मेसी सेक्टर का उज्ज्वल भविष्य देखते हुए छात्रों के बीच अधिक डिमांड है। पहले दवा के व्यापार और फिर कोरोना के बाद फार्मेसी सेक्टर की बढ़ी मांग से छात्रों के बीच डीफार्मा व बीफार्मा कोर्स का क्रेज बढ़ा है। सीट से कई गुना अधिक आवेदन को देखते हुए विवि ने फीस में भी इजाफा कर दिया है। 

 फार्मेसी की हर साल बढ़ रही फीस


कोर्स                         2020          2021             2022

डीफार्मा                    66,163        74,200        1,00,000

बीफार्मा                       71,163        79,200        1,10,000

एमफार्मा                      86,163        89,200        89,200

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें