CUET PG 2022: सीयूईटी-पीजी के लिए नामांकन शुरू, cuet. samarth. ac. in पर 18 जून तक करें आवेदन
CUET PG 2022: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर (पीजी) में नामांकन के लिए पहले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-पीजी) की तिथि जारी कर दी गयी है। इसकी जानकारी गुरुवार को यूजीसी के चेयरमैन प्रो. एम जगदीशन कुमार ने दी है।
उन्होंने कहा कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। छात्र 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन विंडो गुरुवार देर शाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सीयूईटी-पीजी 2022 का आयोजन करेगी। संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा जुलाई के आखिरी हफ्ते में आयोजित की जायेगी। यह कंप्यूटर आधारित होगी। केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अलावा अन्य विश्वविद्यालयों में भी सीयूईटी-पीजी के मेरिट स्कोर से पीजी के विभिन्न प्रोग्राम में नामांकन ले सकते हैं।
42 केंद्रीय विश्वविद्यालय हो रहे शामिल : प्रो. कुमार ने कहा कि स्नातक के बाद अब स्नातकोत्तर प्रोग्राम में भी नामांकन सीयूईटी-पीजी 2022 से होंगे। छात्रों को नामांकन के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा के आवेदन से निजात मिल जायेगी। एनटीए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की विंडो खुल गयी है। 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। स्नातकोत्तर प्रोग्राम में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट की स्कोर से सीट मिलेगी। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 42 केंद्रीय विवि सीयूईटी-पीजी के अलावा अपनी प्रवेश परीक्षा भी करा सकते हैं। अगले सत्र से यह सभी केंद्रीय विवि के लिए स्नातकोत्तर प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अनिवार्य रूप से लागू होगा।
स्नातक के लिए 22 तक भरें फॉर्म
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-2022) यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए cuet. samarth. ac. in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 22 मई शाम पांच बजे तक भर सकते हैं। सीयूईटी की मेरिट से सभी 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटियों और करीब 72 अन्य यूनिवर्सिटियों ने ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन होगा। एनटीए की ओर से मिली जानकारी के अनुसार करीब छह लाख छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। सीयूईटी 2022 के लिए बिहार से 20 हजार से अधिक आवेदन अब तक प्राप्त हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें