IGNOU TEE June 2022 : इग्नू ने असाइनमेंट सब्मिट करने की अंतिम तिथि बढ़ाई
IGNOU TEE June 2022 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इग्नू टर्म एंड एग्जाम (TEE) जून 2022 सत्र के असाइनमेंट जमा कराने की लास्ट डेट एक बार फिर बढ़ा दी है। अब 31 मई 2022 तक असाइनमेंट जमा कराए जा सकते हैं जबकि पहले यह अंतिम तिथि 15 मई थी। इग्नू ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। ट्वीट किए गए नोटिस में कहा गया है, 'सक्षम प्राधिकारी के मंजूरी से टर्म-एंड परीक्षा जून 2022 के लिए असाइनमेंट ( हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों में ) जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2022 तक बढ़ा दी गई है।'
इससे पहले इग्नू ने टीईई दिसंबर 2021 के असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2022 तक और इग्नू टीईई जून 2022 के लिए असाइटमेंट जमा करने की लास्ट डेट 15 मई तक बढ़ाई थी। इग्नू ने दिसंबर 2021 टीईई रिजल्ट पिछले माह ignou.ac.in पर जारी किए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें