JEECUP 2022 : स्थगित हुई यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा, जल्द जारी होगा नया शेड्यूल
JEECUP 2022 : उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा जेईईसीयूपी स्थगित कर दी गई। इसका नया शेड्यूल जल्द जारी होगा। नई तिथियां jeecup.admissions.nic.in पर देखी जा सकेगी। जेईईसीयूपी (UPJEE 2022) का आयोजन 6 जून से 10 जून के बीच होना था।
आपको बता दें कि यूपी पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट्स में डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए जेईईसीयूपी प्रवेश परीक्षा होती है। यह परीक्षा अलग अलग तिथियों पर होगी। ग्रुप ए, ई1/ई2 6 जून से 9 जून जबकि ग्रुप बी-के 10 जून को होनी थी। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होगी। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी और 100 अंकों की होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें