Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 20 मई 2022

Lucknow University: 16 पुराने कालेजों में शुरू होंगे नए पाठ्यक्रम, चार नए महाविद्यालयों में भी कई कोर्स



 Lucknow University: 16 पुराने कालेजों में शुरू होंगे नए पाठ्यक्रम, चार नए महाविद्यालयों में भी कई कोर्स

लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े चार नए और और पूर्व में संचालित 16 महाविद्यालयों में आगामी सत्र से नए पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में प्रस्ताव को अनुमदोन दिया गया। नए कालेजों में तीन लखनऊ और एक सीतापुर जिले का है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व से संचालित महाविद्यालयों में 16 नए पाठ्यक्रमों/ विषयों को संचालित करने का भी अनुमोदन दिया गया है।

नए महाविद्यालय और शुरू होने वाले कोर्स : 

लखनऊ : सेंट एंथोनी पब्लिक कालेज -बीएससी एवं बीकाम, सत्यभामा कालेज आफ एजुकेशन-बीए, बीकाम, टीडी गर्ल्स ला कालेज-विधि त्रिवर्षीय, पांच वर्षीय।

सीतापुर : आजाद गर्ल्स डिग्री कालेज –बीए

इन्हें मिली नए कोर्स की अनुमति : श्री कृष्ण दत्त एकेडमी लखनऊ-बीजेएमसी, महिला विद्यालय डिग्री कालेज-बीबीए, बीसीए, एमए मनोविज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, गृह विज्ञान, श्री शारदा इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज लखनऊ-बीए अतिरिक्त विषय, नवयुग कन्या महाविद्यालय-एमए अर्थशास्त्र, श्री राम स्वरूप मेमोरियल कालेज आफ मैनेजमेंट- बीकाम आनर्स, मां वैष्णो देवी डिग्री कालेज- बीकाम, बीएसएनवी पीजी कालेज लखनऊ-एमएससी गणित, रसायन, भौतिक विज्ञान, एमए-अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, संस्कृत व राजनीति शास्त्र व एमएकाम, गुरुनानक देव एजुकेशनल इंस्टीट्यूट खीरी-बीए अतिरिक्त विषय, रायल प्रूडेंस डिग्री कालेज खीरी-बीसीए, कमला हरी महाविद्यालय लखीमपुर खीरी-बीएससी कृषि, श्री राम भजन सिंह महाविद्यालय खीरी-एमए चित्र कला, बीलिब, स्व. यशोदा कन्या महाविद्यालय सीतापुर-बीएससी, स्व. मुनेश्वर सिंह शिक्षण संस्थान महाविद्यालय-बीए अतिरिक्त एवं बीकाम, श्री कृष्णा एजुकेशनल इंस्टीट्यूटी सीतापुर-एमएससी गणित, वनस्पति, रसायन व जंतु विज्ञान। श्री मेहरवान सिंह महाविद्यालय हरदोई-एमए शिक्षा शास्त्र, श्री सूरज दत्त कांती देवी महिला महाविद्यालय रायबेरली-एमए शिक्षा शास्त्र, गृह विज्ञान, हिन्दी, समाज शास्त्र।

11 जून तक चलेंगी एमबीए दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं : लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। लेकिन एमबीए दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं 11 जून तक संचालित होंगी। व्यापार प्रशासन विभाग के हेड संजय मेधावी ने बताया कि विद्यार्थियों का कोर्स समय से पूरा कराने के लिए शिक्षकों ने तय किया है कि 11 जून तक पढ़ाई जाएगी। 12 जून से तीन जुलाई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। चार जून से कक्षाएं पुन : संचालित होंगी। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षाएं पूरा कराने के निर्देश : लखनऊ विश्वविद्यालय के कई विभागों ने अब तक शैक्षिक सत्र 2019-20 व 20-21 में पीएचडी पाठ्यक्रम में पंजीकृत शोधार्थियों की कोर्स वर्क परीक्षा अब तक नहीं कराई हैं। इसको लेकर शोधार्थी परेशान हैं। गुरुवार को कुलसचिव डा. विनोद कुमार सिंह ने सभी विभगों को निर्देश जारी किए हैं कि कोर्सवर्क परीक्षाएं समय अनुसार सम्पन्न कराई जाएं।

सेमेस्टर फीस जमा करने का मौका 25 तक : लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के चौथे, छठे, आठवें व 10वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों को 25 मई तक आनलाइन सेमेस्टर फीस जमा करने का मौका दिया है। कुलसचिव डा. विनोद कुमार सिंह ने इसके निर्देश जारी किए हैं। स्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को संबंधित संकाय के अधिष्ठाता कार्यालय, परास्नातक वालों को संबंधित विभागाध्यक्ष कार्यालय और संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को निदेशक कार्यालय से संपर्क कर आनलाइन अनुमति लेकर बिना विलंब शुल्क के अपनी सेमेस्टर फीस यूडीआरसी पोर्टल पर लागिन कर जमा करनी होगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें