MP Police Constable Bharti 2022 : स्थगित हुई एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा
MP Police Constable Bharti 2022 : मध्य प्रदेश सरकार ने भीषण गर्मी के देखते हुए एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 6000 पदों पर भर्ती के लिए चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा ( पीईटी ) बीच में ही स्थगित करने का फैसला लिया है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट दो जून तक स्थगित कर दिए गए हैं।
एमपी सरकार का यह फैसला जबलपुर जिले में फिजिकल टेस्ट के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत के बाद आया है। सिवनी के रहने वाले 22 साल के नरेंद्र कुमार गौतम की 800 मीटर की दौड़ के बाद तबीयत खराब हो गई थी। वह दौड़ के बाद लेट गये थे। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
आपको बता दें कि राज्य में इन दिनों पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। फिजिकल परीक्षा 9 मई से शुरू हुई है जो 5 जून तक चलनी थी। इन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने लिखित परीक्षा पहले ही ले ली थी। पीईबी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का अब फिजिकल टेस्ट हो रहा है।
अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण एवं 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद एवं गोला फेंक मध्यप्रदेश के 6 स्थानों पर 9 मई से चल रहा है। अब नया शेड्यूल जल्द ही जारी होगा।
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) भोपाल द्वारा एमपी पुलिस कांस्टेबल लिखित ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 08 जनवरी 2022 से 17 फरवरी को आयोजित कराई गई थी। इसका रिजल्ट 24 मार्च 2022 को वेबसाइट www.peb mp.gov.in पर घोषित किया जा चुका है। इसमें सफल अभ्यर्थियों को पीईटी के लिए बुलाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें