NEET PG Counselling 2022: एमसीसी ने सिक्योरिटी डिपोसिट के रिटर्न को लेकर जारी किया नोटिस
NEET PG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी काउंसलिंग के सिक्योरिटी डिपोजिट के रिफंड को लेकर एक नोटिस जारी किया है। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।
सभी योग्य उम्मीदवारों की पीजी काउंसलिंग के सभी राउंड खत्म होने के बाद सिक्योरिटी डिपोसिट के रिफंड का प्रोसेस शुरू किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था, वो अपना कार्ड या बैंक अकाउंट एक्टिव रखें, जिससे रिफंड प्रोसेस समाप्त हो सके।
रिफंड आने से पहले अगर किसी का बैंक अकाउंट बंद मिलता है, तो बैंकर रिफंड प्रोसेस पूरा नहीं कर पाएंगे। बता दैं कि् बैंकर्स को फेल रिफंड देने, पहचानने और विभिन्न बैंक अकाउंट में रिफंड देने की सभी लीगल औपचारिकताएं पूरी करने समय लगता है, ऐसे में नए बैंक अकाउंट में और भी समय लगेगा।अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर नोटिस पढ़ सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें