UP Police SI Bharti : स्थगित की गई यूपी पुलिस एसआई PET परीक्षा की नई तिथि जारी
UP Police SI Bharti : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस एसआई भर्ती के उन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) की नई तिथि जारी कर दी है जिनका पीईटी बारिश के चलते स्थगित कर दिया गया था। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ( यूपीपीआरपीबी ) ने कहा है कि अलीगढ़ जनपद स्थित 45वीं वाहिनी पीएसी में बारिश के चलते 5 मई को सुबह 5 से 7 के बीच होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) स्थगित कर दी गई थी। अब यह दक्षता परीक्षा 9 मई 2022 को सुबह 5 बजे से सुबह 7 बजे तक पहली शिफ्ट में संपन्न कराई जाएगी।
आपको बता दें कि डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन व शारीरिक मानक परीक्षा (डीवी व पीएसटी) में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) अलीगढ़ जनपद स्थित 45वीं वाहिनी पीएससी सहित 7 पीएसी वाहिनियों में 5 मई से कराई जा रही है।
यूपीपीआरपीबी ने कहा है कि पीईटी के शेड्यूल से जुड़ी यह जानकारी अभ्यर्थियों को दे दी गई है। अभ्यर्थियों के लिए यह सूचना वेबसाइट पर भी डाल दी गई है। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड के साथ तय समय व स्थान पर पहुंचकर दौड़ में हिस्सा लें।
पीईटी में पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी। इस भर्ती के जरिए एसआई व अग्निशमन द्वीतीय अधिकारी के 9534 पदों पर भर्ती होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें