DU से डबल कर दी गई है CUET की आवेदन फीस, टेंशन में हैं पैरेंट्स- टीचर्स
CUET 2022 Application Fee: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। अब छात्र 22 मई तक आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन फॉर्म भरने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जा सकते हैं।आपको बता दें, महंगाई के इस दौर में पैरेंट्स के लिए चिंता का विषय आवेदन फॉर्म की महंगी फीस है। ये फॉर्म पहली बार भरा जा रहा है। आइए जानते हैं फीस के बारे में।
जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 650 रुपये प्लस जीएसटी है, ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए 600 रुपये और एससी / एसटी के लिए 550 रुपये है।NTA द्वारा जारी एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, भारत में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को CUET आवेदन फीस के रूप में 650 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार जो सामान्य - आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) और नॉन क्रीमी लेयर (OBC NCL) कैटेगरी से संबंधित हैं, उन्हें 600 रुपये की आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PwBD) और ट्रांसजेंडर के लिए आवेदन फीस 550 रुपये है। भारत से बाहर के छात्रों के लिए आवेदन फीस 3000 रुपये है।
The least @EduMinOfIndia must do to exempt students from processing charges & GST as around 50% of them r from SC ST OBC PwD EWS.
— Rajesh Jha (@jharajesh) April 7, 2022
With #CUCET an applicant of @UnivofDelhi has to pay more money than last yr, when applcn fee was for
SC ST Rs100
Others Rs 250 pic.twitter.com/iAPE2KGTxX
दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने बताया है कि CUET की शुरूआत से शुल्क राशि में वृद्धि हुई है। बता दें, डीयू, केंद्रीय विश्वविद्यालय आमतौर पर जितनी आवेदन फीस लेते हैं, ये उससे लगभग दोगुना है। उदाहरण के लिए, डीयू में आवेदन फीस जनरल कैटेगरी के लिए 250 रुपये और अन्य कैटेगरी के लिए 100 रुपये थी। ऐसे में शिक्षकों को सीयूईटी रजिस्ट्रेशन फीस की चिंता सता रही है। वह टेंशन में हैं, इतनी महंगी फीस होने के कारण न जान कितने ही छात्र फॉर्म भरना छोड़ देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें