NEET UG 2022 : जल्द जारी होंगे नीट यूजी के एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
NEET UG 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जा सकते हैं। नीट 2022 परीक्षा 17 जुलाई को होने को प्रस्तावित है। चूंकि नीट परीक्षा डेट नजदीक है ऐसे में एनटीए की ओर से नीट यूजी 2022 के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जा सकते हैं। हाल में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट अप्लीकेशन करेक्शन की विंडो बंद की है।
जिन अभ्यर्थियों ने नीट 2022 के लिए आवेदन किया है वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर नीट यूजी 2022 एडमिट कार्ड के संबंध में लेटेस्ट डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। एनटीए की ओर से नीट यूजी 2022 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आईडी के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि नीट 2022 की लेटेस्ट अपडेट के लिए एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट लगातार चेक करते रहें।
गौरतलब है कि इस बार नीट के लिए करीब 2.5 लाख आवेदन ज्यादा आए हैं और आवेदकों की कुल संख्या 18 लाख पार कर गई है। ऐसे में इस बार नीट की कटऑफ हाई रहने के आसार हैं।
90 हजार एमबीबीएस सीटों के लिए होगी परीक्षा:
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल भारत में एमबीबीएस की 90,825 सीटों के लिए नीट प्रवेश परीक्षा होगी। इसके साथ ही बीडीएस की 27,948, आयुष की 52,720, बीएससी नर्सिंग की 487 औेर बीवीएससी की 603 सीटों के लिए नीट का आयोजन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें