Old pension scheme:भाजपा सांसद वरुण गांधी ने किया पुरानी पेंशन की मांग का समर्थन, बोले- पीएम के सामने ये मुद्दा उठाएंगे
इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) की ओर से पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाई जा रही मुहिम का भाजपा सांसद वरुण गांधी ने समर्थन किया है।इप्सेफ के मांग पत्र पर उन्होंने कहा है कि वे प्रधानमंत्री के सामने यह मुद्दा उठाएंगे। इप्सेफ के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद ने बताया कि सांसद ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली कर्मचारियों के लिए जरूरी है।
इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने कहा है कि देश में कमरतोड़ महंगाई बढ़ने से कर्मचारियों के परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। ज्यादातर राज्य सरकारें 3 प्रतिशत बढ़ी महंगाई भत्ते का भुगतान भी नहीं कर रही हैं।फ्रीज महंगाई भत्ते व कुछ राज्यों में वेतन व अन्य भत्ते का भुगतान भी नहीं कर रही हैं। इससे कर्मचारियों में रोष है। संगठन के राष्ट्रीय सचिव अतुल मिश्रा ने कर्मचारियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने की मांग की है। इप्सेफ ने चेतावनी दी है कि 11 जून को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें