PG Admisson 2022 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अगले सप्ताह से शुरू होंगे पीजी एडमिशन के लिए आवेदन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में सत्र 2022-23 के तहत परास्नातक (पीजी) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अगले सप्ताह से शुरू होगा। एजेंसी चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। एजेंसी चयन के लिए टेक्निकल बिडिंग पूरी हो गई है। फाइनेंशियल बिडिंग की कार्यवाही जल्द पूरी की जाएगी और एजेंसी का चयन होगा। 29 मई रविवार को संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा होनी है। इसके बाद पीजी में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इविवि में स्नातक में प्रवेश के लिए इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। लेकिन परास्नातक (पीजी) में प्रवेश के लिए अब तक आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं की जा सकी है। पीजी प्रवेश के लिए चेयरमैन नियुक्त किए गए प्रो. प्रशांत घोष ने बताया कि अगले सप्ताह से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
क्रेट 29 मई को होगा
इविवि एवं कॉलेजों में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2021) के तहत पीएचडी में प्रवेश होगा। क्रेट के लिए कुल 5160 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। क्रेट 29 मई को प्रयागराज के छह केंद्रों पर होगी। क्रेट लेवल वन में लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। इविवि एवं कॉलेजों में 41 विषयों के सापेक्ष 614 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इनमें 227 सीट विवि एवं 387 सीट कॉलेजों में हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें