Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 20 मई 2022

RPSC Teacher Recruitment Exam : प्रधानाध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2021 की काउंसिलिंग तिथि जारी

 

RPSC Teacher Recruitment Exam : प्रधानाध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2021 की काउंसिलिंग तिथि जारी

RPSC Teacher Recruitment  Exam :  राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को प्रधानाध्यापक (प्रवेशिका विद्यालय) संस्कृत शिक्षा विभाग की काउंसलिंग तिथि जारी कर दी है। आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि प्रधानाध्यापक (प्रवेशिका विद्यालय) संस्कृत शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2021 के पदों के लिए 29 अप्रेल 2022 को विचारित सूची जारी की गई थी। 

विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से 26 एवं 27 मई 2022 को आयोग कार्यालय में संपन्न  कराई जाएगी। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 26 मई 2022 को रोल नंबर 100001 से 107101 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रातः 9 बजे से तथा रोल नंबर 107116 से 110993 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दोपहर 1 बजे से आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार दिनांक 27 मई 2022 को प्रातः 9 बजे से रोल नंबर 111123 से 114690 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।

अटल ने बताया कि काउंसलिंग में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र दो प्रतियों में संपूर्ण प्रविष्टियां पूर्ण कर लाना होगा। इसके साथ ही संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक प्रति में) संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ आयोग कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। विस्तृत आवेदन-पत्र, काउंसलिंग लेटर, निर्धारित प्रपत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को अलग से कोई एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें