Scholarship : छात्रवृत्ति परीक्षा में छात्रों की भागीदारी बढ़ाने के लिए यूपी सरकार चलाएगी अभियान
राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में छात्रों की प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए यूपी सरकार अभियान चलाएगी। इसमें यूपी के लिए 15143 विद्यार्थियों का कोटा निर्धारित है लेकिन 2020-21 में केवल 6399 विद्यार्थियों ने ही इसमें प्रतिभागिता की थी लेकिन 2023 की परीक्षा में प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए हर जिले से दो शिक्षकों को नोडल अधिकारी बना कर अभियान चलाया जाएगा।
कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन की प्राचार्य ललिता प्रदीप ने गुरुवार को बताया कि वर्ष 2023 में इस छात्रवृत्ति योजना में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। हर जिले से दो शिक्षकों को इसके लिए चुना जाएगा। ये वे शिक्षक होंगे, जिन्होंने अपने जिले में सर्वाधिक फार्म भरवाएं हों। इन्हें समन्वयक के रूप में प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा। ये समन्वयक जिले के शिक्षकों व विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करेंगे।
अभी तक इस छात्रवृत्ति योजना के लिए कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं किया जा रहा था। लेकिन सीटीई के अतिरिक्त प्रयासों के कारण 2022-23 में यूपी के कोटे के लगभग मुकाबले दोगुनी संख्या में विद्यार्थियों ने आवेदन किया। श्रीमती प्रदीप के मुताबकि इस संख्या को कई गुना बढ़ाने की योजना है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को लाभ दिया जाए। लाभ पाने वाले विद्यार्थियों का डाटा बेस भी अब सीटीई तैयार करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें