SSC CHSL Result : एसएससी सीएचएसएल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, 4684 का चयन, देखें कटऑफ
SSC CHSL Result : कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल 2019 भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस भर्ती में 4684 वैकेंसी के लिए 4684 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया गया है। चनयित अभ्यर्थियों में 631 एससी, 306 एसटी, 982 ओबीसी व 469 ईडब्ल्यूएस वर्ग से हैं। 2296 अभ्यर्थी अनारक्षित हैं। 5 अभ्यर्थियों का रिजल्ट कोर्ट में मामला लंबित होने के चलते रोक गया है। अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इससे पहले एसएससी ने 28 फरवरी को सीएचएसएल (10+2) भर्ती 2019 के स्किल टेस्ट का रिजल्ट जारी किया था। इसमें सफल 13,088 अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। आयोग ने कहा है कि सफल व असफल अभ्यर्थियों के मार्क्स 17 मई 2022 को जारी किए जाएंगे। मार्क्स को 4 जून तक देखा जा सकेगा। अभ्यर्थी अपने मार्क्स रजिस्ट्रेशन नंबर व रजिस्टर्ड पासवर्ड की मदद से चेक कर सकेंगे।
आयोग ने विभिन्न पदों के लिए कटऑफ भी जारी की है। देखने के क्लिक करें -
बहुत से अभ्यर्थियों के मार्क्स टाई होने की स्थिति में इस आधार पर मेरिट बनी है -
1- जिसके टियर-II एग्जाम में कुल मार्क्स अधिक हैं, उसे मेरिट में ऊपर रखा गया है।
2- जन्मतिथि। अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को ऊपर रखा गया।
3- अभ्यर्थी के नाम के अल्फाबेट ऑर्डर के मुताबिक।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें