UP BEd Entrance Exam 2022-23:15 मई तक बिना लेट फीस कर सकते हैं बीएड एंट्रेंस के लिए आवेदन, 75 जिलों में होगा बीएड का एंट्रेंस टेस्ट
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय को इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। 18 अप्रैल से विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए थे। बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन के लिए अब बस छह दिन ही शेष बचे हुए हैं। उसके बाद 16 मई से 20 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा होंगे। अभी सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये फीस रखी गई है। 16 मई के बाद सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से 1600 रुपए व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों से 800 रुपये फीस ली जाएगी।
25 जून से डाउनलोड होंगे प्रवेश पत्र
बीएड प्रवेश परीक्षा के 25 जून से प्रवेश पत्र डाउनलोड होने शुरू हो जाएंगे। प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को कराई जाएगी। 5 अगस्त को रिजल्ट आने की संभावना है। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें