Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 18 मई 2022

UP Board: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए जरूरी खबर, अब मिलेगी करियर काउंसलिंग सुविधा

 

UP Board: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए जरूरी खबर, अब मिलेगी करियर काउंसलिंग सुविधा

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस शिक्षा सत्र में 9वीं से इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग की सुविधा देने के लिए पहल की है। अभी तक सीबीएसई द्वारा इस तरह की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अब माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी पंख पोर्टल तैयार कराया है, जिसके जरिए विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग की जाएगी। पोर्टल के जरिए विद्यार्थी अपने करियर को लेकर शंकाओं का समाधान करा सकेंगे।

यहां बता दें कि यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले तमाम विद्यार्थी अपने करियर चयन के लिए भटकाव की स्थिति में रहते हैं। कारण यही होता है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा अपने भविष्य की उचित राह तय करने में कठिनाई महसूस करते हैं। विद्यार्थियों को अब उनकी रूचि के अनुरूप करियर की राह माध्यमिक शिक्षा विभाग का पंख पोर्टल दिखाएगा। नए सत्र में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को इस प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा। सभी माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाचार्य के द्वारा पंख पोर्टल का लाभ विद्यार्थियों को दिलाये जाने के लिए उन्हें जागरूक किया जाएगा। करियर चुनने के लिए पोर्टल की प्रक्रिया अपनाई जाना अनिवार्य होगी।

हालांकि पंख पोर्टल के द्वारा यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों को करियर सलाह की शुरुआत की गई है। उधर विभाग ने इस पहल का लाभ ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को परीक्षाफल आने के बाद दिलाए जाने के लिए बैठक आयोजित कर प्रधानाचार्य को संपूर्ण जानकारी दिए जाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की नई व्यवस्था निश्चित ही विद्यार्थियों को करियर चुनने के मामले में बेहतर पहल साबित होगी। एटा जिले में पंख पोर्टल के द्वारा 60 हजार से भी अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सकेंगे। पंख पोर्टल पर विद्यार्थियों को अपनी रुचि तथा विषय बताने होंगे उसी के अनुरूप उन्हें करियर संबंधित जानकारी प्राप्त होगी। उधर जानकारी के बाद माध्यमिक स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थी भी खुश हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें