UP JEECUP: अब 27 से 30 जून के बीच होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा, 20 को जारी होंगे एडमिट कार्ड
यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले की राह देख रहे ढाई लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स से जुड़ी बड़ी खबर है।एग्जाम कराने वाली एजेंसी के सेलेक्शन में देरी के बादसंयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने एंट्रेंस एग्जाम का नयाशेड्यूल जारी किया है। अब 27 से 30 जून के बीच प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। वही 20 जून से स्टूडेंट्स परीक्षा के एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकेंगे।पहले यह परीक्षाएं 6 से 10 जून के बीच होनी थी। हालांकि मंगलवार को एग्जाम का नया शेड्यूल जारी करते समय विभाग ने असल कारण न बताते हुए गोलमोल जवाब दिया।
परिषद की वेबसाइट से डाऊनलोड किए जा सकेंगे एडमिट कार्ड
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव रामरतन ने बताया कि 20 जून से प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाऊनलोड किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड और ऑनलाइन एग्जाम से जुड़ी जानकारी वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध है।
ईमेल भेजकर शेड्यूल में कर सकते है बदलाव
प्रभारी सचिव रामरतन ने बताया कि परीक्षा के दिन यदि अभ्यर्थी को किसी अन्य परीक्षा में शामिल होना है तो उनको तारीख बदलने का विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा की तारीख बदलने के लिए upjee2022exam@gmail.com पर उक्त परीक्षा का एडमिट अटैच कर ईमेल भेज सकते है। परिषद ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन पर भी एक्शन लेगा।
2 लाख 66 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने किया है आवेदन
संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए सभी ग्रुप में मिलाकर 2 लाख 21 हजार 806 पुरुष अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है। 45 हजार 167 महिला अभ्यर्थियों ने भी आवेदन भरा है। कुल 2 लाख 66 हजार 973 स्टूडेंटस ने लास्ट डेट से पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई किया था।
प्रदेश में कुल पॉलिटेक्निक संस्थानों की संख्या
राजकीय पॉलीटेक्निक - 147,
अनुदानित - 18,
प्राइवेट- 32
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें