UP TET Exam Result 2022: UPTET देने वाले किन अभ्यर्थियों का रुका हुआ है रिजल्ट, जानिए क्या है पूरी डिटेल्स
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 का रिजल्ट जारी हो चुका है। एग्जाम में शामिल हुए कैंडिडेट्स सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व लॉगइन पासवर्ड की मदद से परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा परिणाम बीते 8 अप्रैल, को घोषित किए गए थे। लेकिन यूपीटेट में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों का रिजल्ट अभी भी अधर में लटका हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया है। ऐसे सभी अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) से डीएलएड परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर विज़िट करना होगा।
एक नजर इन आंकड़ों पर भी
यूपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के नतीजे या चुके हैं। इस पात्रता परीक्षा के लिए करीब 21,65,179 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से 12,91,627 अभ्यर्थियों ने प्राथमिक स्तर व उच्च प्राथमिक स्तर के लिए करीब 8,73,552 कैंडिडेट्स पंजीकृत थे। इनमें 11,47,090 अभ्यर्थी प्राइमरी लेवल के एग्जाम में शामिल हुए थे, जबकि अपर प्राइमरी लेवल परीक्षा में 7,65,921 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। विभाग द्वारा जारी डाटा के मुताबिक, प्राइमरी लेवल परीक्षा के एग्जाम में 4,43,588 व अपर प्राइमरी लेवल एग्जाम में लगभग 2,16,994 अभ्यर्थी पास हुए हैं। यानी कुल 6 से 7 लाख अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिनमें प्राइमरी के 38% और अपर प्राइमरी में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें