UP : मान्यता प्राप्त सभी माध्यमिक विद्यालय बनाएंगे अपनी वेबसाइट: डीआईओएस
राजकीय इण्टर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान सत्र के लिए वार्षिक शैक्षिक पचांग व विद्यालय वेबसाइट बनाने पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के सभी वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने प्रतिभाग किया।
बुधवार को कार्यशाला में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तरप्रदेश द्वारा वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए जारी वार्षिक शैक्षिक पंचाग पर विस्तृत से चर्चा की । इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय को अपनी वेबसाइट बनवानी है, विद्यालय के अध्ययनरत प्रत्येक बालक की मेलआईडी, विद्यालय के गेट, प्रयोगशाला व कार्यालय आदि के फोटो भी माध्यमिक शिक्षा परिषद पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने है। जिले में प्रधानाचार्य डा. विकास कुमार के निर्देशन में विगत एक माह से डिजिटल शिक्षक ट्रेनिंग कार्यक्रम के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को प्रक्षिशित करने का कार्य सतत रूप में हो रहा हैं।
प्रत्येक वित्तविहीन विद्यालय के कम से कम एक शिक्षक को प्रक्षिशित किया जाएगा । इस दौरान प्रधानाचार्य डा. विकास कुमार ने कहा कि डिजिटल शिक्षक ट्रेनिंग कार्यक्रम के अंतर्गत अभी तक जिले के 140 शिक्षकों को प्रक्षिशित किया जा चुका है, इस कार्यक्रम में विभिन्न सॉफ्टवेयर व एप्प आदि की विस्तृत जानकारी दी जाती है जिससे शिक्षण व विद्यालय प्रबंधन कार्य सरल व सहज हो सकें। इस दौरान प्रधानाचार्य ब्रिजेश कुमार , भारत भूषण, अभिषेक गर्ग, नरेंद्र सिंह, स्नेह मिश्रा, दीपा जैन, रेखा सोलंकी, प्रदीप पुंडीर, नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें