UPMSP Board exam 2022: यूपी बोर्ड में प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए आखिरी मौका 17 से 20 मई तक, इसके बाद ही रिजल्ट की तैयारी
जिन परीक्षार्थियों की यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा छूट गई हो, वे 17 से 20 मई के बीच अपनी परीक्षाएं दे सकेंगे। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने यह जानकारी गुरुवार को दी। इससे पहले यूपी बोर्ड दो चरणों में प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन कर चुका है। इसके बाद ही यूपी बोर्ड रिजल्ट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
छूट गए परीक्षार्थियों की सूचना संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने परिषद के पोर्टल पर अपलोड की थी। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संबंधित परीक्षार्थी तत्काल अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से सम्पर्क कर निर्धारित तिथियों के बीच प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित हों।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें