UPSC IAS Topper: सेल्फ स्टडी और 10 घंटे की पढ़ाई ने गामिनी सिंगला को दिलाई तीसरी रैंक, दूसरी बार में पाई सफलता
एक बार परीक्षा में पास नहीं हुई तो हार नहीं मानी सेल्फ स्टडी को छोड़ा नहीं और 9-10 की पढ़ाई आखिर रंग लाई और गामिनी सिंगला ने यूपीएससी परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल कर ली। कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ महिलाएं जिंदगी क्या कुछ हासिल नहीं कर सकते हैं। यह मानना है यूपीएससी थर्ड रैंक होल्डर गामिनी सिंह का।
उनके के पास कंप्यूटर विज्ञान में बीटेक की डिग्री है और समाजशास्त्र को उन्होंने वैकल्पिक विषय रखा। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया। उन्होंने कहा कि मैं दिन में नौ से दस घंटे पढ़ाई करती थी। मैंने पटियाला में विनोद सर से कोचिंग ली। परीक्षा की तैयारी के लिए मैंने अधिकतर समय खुद ही पढ़ाई की और आखिर में मैं पास हो गई। मेरे पिता ने परीक्षा की तैयारी में मेरी मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिंगला के माता-पिता हिमाचल प्रदेश सरकार में बतौर चिकित्सा अधिकारी कार्यरत हैं।
सिविल सेवा परीक्षा में अपने चयन से उत्साहित गामिनी सिंगला ने कहा कि महिलाएं अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से कुछ भी हासिल करने में सक्षम हैं। पंजाब के आनंदपुर साहिब में रहने वालीं सिंगला ने फोन पर बताया कि मैं बहुत ख़ुश हूं। यह सपना सच होने जैसा है। मैंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) को चुना है और देश के विकास और लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहूंगी।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किये, जिसमें पहले तीन स्थानों पर महिलाएं हैं। श्रुति शर्मा पहले स्थान पर रहीं जबकि अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। आयोग ने बताया कि परीक्षा में 508 पुरुष और 177 महिलाओं समेत कुल 685 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और आयोग ने विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति के लिये उनके नामों की अनुशंसा की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें