UPSC NDA, NA II 2022: नोटिफिकेशन 18 मई को होगा जारी, इस दिन होगी परीक्षा
UPSC NDA, NA II Notification 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) नेशनल डिफेंस अकेडमी, नेवल अकेडमी (UPSC NDA, NA II) का नोटिफिकेशन 18 मई को जारी किया है। बता दें, यूपीएससी नेशनल डिफेंस अकेडमी, नेवल अकेडमी (UPSC NDA, NA) के लिए परीक्षा का आयोजन साल में दो बार करता है। पहली परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल को हुआ था। जिसका परिणाम 9 मई को जारी किया गया।
नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास नहीं हो पाए हैं, वे यूपीएससी एनडीए, एनए 2022 परीक्षा के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन करने से पहले पात्रता आयु सीमा की जांच करना महत्वपूर्ण है।
डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक
UPSC NDA, NA 1: नेम वाइज किए गए रोल नंबरों की लिस्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक
UPSC NDA, NA I 2022 परीक्षा का परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर (नेम वाइज) उपलब्ध है। जो उम्मीदवारपरीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और पास हो गए हैं, वह अब संबंधित SSB इंटरव्यू के लिए आवेदन करना आवश्यक है। बता दें, फाइनल चयन लिखित परीक्षा के साथ-साथ SSB इंटरव्यू में प्रदर्शन पर आधारित होगा।
जो लोग अभी भी परीक्षा में बैठने की योजना बना रहे हैं, वे अपने कैलेंडर पर तारीख अंकित कर सकते हैं। नोटिफिकेशन 18 मई, 2022 को जारी होगा। छात्रों को 14 जून, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। यूपीएससी एनडीए / एनए II 2022 के लिए लिखित परीक्षा 4 सितंबर, 2022 को निर्धारित है।UPSC NDA/NA I 2022 परीक्षा का फाइनल परिणाम लिखित परीक्षा के आयोजन से पहले जारी किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें