UPSSSC PET 2022: यूपी में कब तक आ सकती हैं ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्तियां, क्या पीईटी के बाद होगा वीडीओ का एग्जाम
उत्तर प्रदेश में यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा दूसरी बार आयोजित की जाने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 की तिथि दिनों-दिन नजदीक आ रही है। इस पात्रता परीक्षा में अब सिर्फ चार महीने का समय बाकी है। पिछले वर्ष कम अंक या किसी और वजह से आवेदन प्रक्रिया में भाग न ले पाने वाले उम्मीदवारों के लिए ये एक और मौका होगा।
यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ओर से जल्द ही पीईटी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है। हालांकि इस संबंध में आयोग की ओर से कोई आधिकारिक तिथि जारी नहीं की है। गौरतलब है कि 2022 में 18 सितंबर को पीईटी होना है। ऐसे में कैंडिडेट्स को समय -समय पर आयोग की वेबसाइट पर जाकर विजिट करते रहें।
कब तक आएगी ग्राम पंचायत अधिकारी की भर्ती
उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लाखों उम्मीदवारों को यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी के 1,953 पदों पर भर्ती का आयोजन किए जाने का इंतजार बना हुआ है। आयोग द्वारा जल्द ही भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू करके मुख्य परीक्षा कराई जा सकती है। हालांकि इस भर्ती का नोटिफिकेशन कब तक जारी किया जाएगा, इस बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आयी है। इसलिए कैंडिडेट्स को आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
लेखपाल, वीडीओ जैसी अन्य भर्तियों के लिए अनिवार्य है ये एग्जाम
वर्ष 2021 में पहली बार आयोजित हुई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में करीब 20 से 22 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जबकि एग्जाम में लगभग 17 लाख उम्मीदवार शामिलहुए थे। बता दें कि यूपीएसएसएससी की नई नियमावली के तहत ग्रुप -C की भर्तियों में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अब अनिवार्य रूप से PET में उत्तीर्ण होना होता है जिसके अंकोंके आधार पर ही अभ्यर्थी आयोग की ग्रुप-सी के पदों पर निकाली जाने वाली भर्तियों में अपनी दावेदारी कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें