UPSSSC PET Exam 2022: क्या इस बार पीईटी में अधिक अंकों की होगी निगेटिव मार्किंग, जानिए पिछले वर्ष गलत उत्तर देने पर कितने नंबरों की हुई थी कटौती
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा 2022 में आयोजित की जाने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत जल्द ही होने वाली है, ऐसे में जो अभ्यर्थी साल 2021 में पहली बार हुए पीईटी एग्जाम में शामिल होने से रह गए थे या किसी कारणवश अच्छा स्कोर हासिल नहीं कर पाए थे उनके लिए इस बार PET परीक्षा में शामिल होकर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि यह परीक्षा 18 सितंबर 2022 को होनी है। हालांकि आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कब से होगी, इस संबंध में अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में इस परीक्षा से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
कितने अंकों की लागू होती है निगेटिव मार्किंग
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में 100 अंकों के 100 वस्तुनिष्ट प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे जिसे हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाता है जबकि गलत उत्तर देने पर 0.25 अंकों की कटौती होती है। इस बार होने वाली परीक्षा में भी यही नियम लागू हो सकते हैं।हालांकि यदि नियम में कोई परिवर्तन होता है तो इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को साझा कर दी जाएगी। इसके अलावा समय-समय पर कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट को देखते रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें