यूपी में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, पांच जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले, देखें पूरी लिस्ट
शासन ने शनिवार को छह जिलों के पुलिस कप्तान और चार रेंज के डीआईजी का तबादला कर दिया। इसके अलावा लंबे समय से प्रतीक्षारत पांच आईपीएस अफसरों को भी तैनाती दे दी गई है। जिन चार रेंज को नया डीआईजी मिला है उसमें अयोध्या, बस्ती, चित्रकूट धाम और मिर्जापुर शामिल है। वहीं जिन जिलों को नया कप्तान मिला है उसमें सीतापुर, सुल्तानपुर, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, वाराणसी और मऊ जिला शामिल है। तबादलों में ज्यादातर वह अधिकारी शामिल हैं जिनका प्रमोशन हो चुका है या जो रिटायरमेंट के करीब हैं।
अयोध्या रेंज के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह के स्थान पर सोनभद्र के एसपी रहे अमरेंद्र प्रसाद सिंह को नया डीआईजी बनाया गया है। कवींद्र प्रताप सिंह को पीएसी में तैनाती दी गई है। वह अगस्त माह में रिटायर हो रहे हैं। मिर्जापुर रेंज के डीआईजी आरके भारद्वाज को बस्ती रेंज का डीआईजी बनाया गया है। बस्ती रेंज के डीआईजी राजेश मोदक का स्थानांतरण सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ कर दिया गया है। चित्रकूट धाम के आईजी एसके भगत को लखनऊ पुलिस आवास बोर्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। उनके स्थान पर सुल्तानपुर के एसएसपी विपिन मिश्रा को भेजा गया है।
सीतापुर के एसएसपी रहे आरपी सिंह को मिर्जापुर रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है। मऊ के एसपी सुशील घुले को सीतापुर की जिम्मेदारी दी गई है। डीजीपी मुख्यालय में तैनात अविनाश पांडेय को मऊ का नया पुलिस कप्तान बनाकर भेजा गया है। लखनऊ में डीसीपी पूर्वी अमित आनंद को सिद्धार्थनगर का एसपी बनाया गया है। लखनऊ में एक अन्य डीसीपी सोमेन वर्मा को सुल्तानपुर का एसपी बनाया गया है। सिद्धार्थनगर के एसपी यशवीर को सोनभद्र का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। 44वीं बटालियन पीएसी मेरठ में तैनात सूर्यकांत त्रिपाठी को वाराणसी ग्रामीण का एसपी बनाया गया है। वाराणसी ग्रामीण के एसपी अमित वर्मा जो अब डीआईजी हो गए हैं उन्हें एसआईटी मुख्यालय में तैनाती दी गई है। वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र दुबे को यातायात निदेशालय में डीआईजी बनाया गया है। उनके स्थान पर फिलहाल वाराणसी में किसी की तैनाती नहीं की गई है।
प्रतीक्षारत दो एडीजी और दो आईजी को मिली तैनाती
शासन ने प्रतीक्षारत एडीजी रैंक के दो अधिकारियों जकी अहमद और प्रकाश डी को भी तैनाती दे दी है। जकी अहमद को पीटीसी सीतापुर भेजा गया है। प्रकाश डी. को पुलिस आवास निगम का एडीजी बनाया गया है। पीटीसी सीतापुर में तैनात राजा श्रीवास्तव को अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे के एजिलारसेन को यूपी 112 और प्रतीक्षारत आईजी अपर्णा कुमार को पीएसी मध्य जोन का आईजी बनाया गया है। प्रतीक्षारत चल रहे सचींद्र पटेल को 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ की जिम्मेदारी दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें