आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साड़ी के बार्डर पर दिखेगा पोषण अभियान का लोगो
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तहत काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए विशेष साड़ी तैयार कराई गई है। सभी को पोषण अभियान का लोगो लगी एक जोड़ी साड़ी दी जाएगी। साड़ी के बार्डर पर जो लोगो बनाया गया है, उसके साथ ही उस पर सही पोषण, देश रोशन संदेश भी लिखा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि जिले के 3914 आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात 3636 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 2918 सहायिकाओं को जल्द ही एक जोड़ी साड़ी दी जाएगी। इसके लिए शासन की ओर से विभाग को 13,146 साड़ियां उपलब्ध करा दी गई हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दी जाने वाली साड़ी हल्के गुलाबी रंग की है, जबकि सहायिका के लिए पीले रंग की साड़ी दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें