राष्ट्रीय महासंघ ने बीएसए से मिलकर गिनाई शिक्षकों की समस्याएं
कासगंज। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं को रखा। वहीं ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान किए जाने की मांग की गई।जिलाध्यक्ष डॉ. अमित यादव ने कहा कि शिक्षक कर्मचारियों की को एसीपी का लाभ जो कई वर्षों से लंबित है उसे दिया जाए।
अवकाश के दिनों में शिक्षकों द्वारा जो कार्य किया जाता है उसके एवज में प्रतिकर अवकाश दिया जाए। मध्यान भोजन की कन्वर्जन कॉस्ट अग्रिम रूप में भेजने, कंप्यूटर संबंधी कार्य बीआरसी पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से कराने की मांग की।
उन्होंने बताया कि ज्ञापन में की गई मांगों के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया हैं। एसीपी का लाभ जुलाई में देने, प्रतिकर अवकाश का पत्र शीघ्र जारी करने में संबंध में लिपिक को निर्देशित किया गया है। इस दौरान जिला महामंत्री सत्यनारायण, जिला संगठन मंत्री नरेंद्र राव आदित्य, जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश राजपूत, ब्लॉक संगठन मंत्री सहावर विकास सिंह मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें