यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2022 : सिविल सेवा यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग
सिविल सेवा 2022 की प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी लखनऊ, प्रयागराज और दिल्ली के अच्छे कोचिंग संस्थानों से मुख्य परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। पूरा खर्च समाज कल्याण विभाग उठाएगा। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट से फॉर्म ले सकते हैं या कार्यालय में 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
विभाग के निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने वाले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के निवासी हों और उनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक न हो। विभाग की तरफ से उन्हें निजी कोचिंग या अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए 45 हजार और रहने के लिए दस हजार रुपये दिए जाएंगे। इन मदों की रसीदें देने पर राशि सीधे खाते में भेजी जाएगी। निदेशक ने बताया कि मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थी समाज कल्याण विभाग की कोचिंग में भी आवेदन कर सकते हैं। पठन-पाठन, रहने खाने की व्यवस्था निशुल्क होगी।
विभाग के निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना समाज के सभी वर्गों के लिए है। समस्त आय वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क कोचिंग की सुविधा ले सकते हैं।
बीबीएयू: यूपीएससी के लिए फ्री कोचिंग
बीबीएयू का डॉ. अम्बेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दे रहा है। दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट से शीर्ष 100 का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। 33 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
UPSC फ्री कोचिंग के लिए कहां करें आवेदन?
एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्र: छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण केद्र, भागीदारी भवन लखनऊ
इसी वर्ग की छात्राएं : आदर्श परीक्षा पूर्व परीक्षण केंद्र, अलीगंज लखनऊ
अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राएं: राजकीय आईएएस-पीसीएस कोचिंग केंद्र हापुड़
अनुसूचित जाति के छात्र: संत रविदास आईएएस-पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र वाराणसी, डा. बीआर अंबेडकर प्रशिक्षण केंद्र आगरा, डा. बीआर अंबेडकर प्रशिक्षण केंद्र अलीगढ़ और न्यायिक सेवा परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र प्रयागराज
UPSC Prelims Result 2022 List:
यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2022 में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी करने के बाद आयोग ने उनके नाम भी जारी कर दिए हैं। यूपीएससी प्रीलिम्स में सफल सभी 13090 उम्मीदवारों के नाम वेबसाइट पर उपलब्ध है। नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से नेमवाइज रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खोली जा सकती है। परीक्षा का आयोजन 5 जून, 2022 को किया गया था। परीक्षा के लिए 11.52 लाख लोगों ने आवेदन किया था।
UPSC RESULTUPSC PrelimsIAS Examअन्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें