Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 23 जून 2022

निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थी चौदह माह में 5600 बढ़े



 निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थी चौदह माह में 5600 बढ़े

जिले में निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार बढ़ गए हैं। पिछले वर्ष पेंशनरों की संख्या जहां 56310 थी वहीं, अब यह बढ़कर 61912 हो गई है। दूसरे शब्दों में कहें तों मार्च 2021 से मई महीने तक 5602 नए लाभार्थी इस योजना से जुड़े हैं।

महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की ओर से निराश्रित (विधवा) महिला पेंशन योजना के तहत हर महीने एक हजार रुपये दिए जाते हैं। हर तीन महीने में तीन हजार रुपये उनके खाते में भेजे जाते हैं। विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक 3909 लाभार्थी बढ़ गईं। अप्रैल और मई में 1693 महिलाओं की पेंशन स्वीकृत हुई। उप निदेशक (महिला कल्याण) प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। सत्यापन कराने के बाद पेंशन देने की प्रक्रिया शुरू की जाती है।

पुनर्विवाह के आवेदन कम आए

निराश्रित महिलाओं के फिर से शादी करने पर विभाग ग्यारह हजार रुपये की सहायता देता है। इसका मकसद ऐसी महिलाओं को पुनर्विवाह के लिए प्रोत्साहित करना है। आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले वित्तीय वर्ष में इसके लिए महज दो आवेदन आए। वहीं, इस बार अब तक एक भी आवेदन नहीं आया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें