Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 23 जून 2022

गर्मियों की छुट्टियों के बाद पहली से आठवीं कक्षा की पढ़ाई पर रहेगा खास जोर

 


गर्मियों की छुट्टियों के बाद पहली से आठवीं कक्षा की पढ़ाई पर रहेगा खास जोर

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद जुलाई महीने से सरकारी स्कूल के छात्रों की पढ़ाई के संबंध में शिक्षा निदेशालय ने कमर कस ली है। जिसको लेकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इस पर चर्चा के लिए निदेशालय ने सभी स्कूल प्रमुखों की बैठक बुलाई है। कोरोना के चलते हुए पढ़ाई के नुकसान की कमी को पूरा करने के लिए केंद्रित दृष्टकोण अपनाना समय की जरूरत है। इसलिए पहली कक्षा से लेकर आठवीं के छात्रों पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है। इस संबंध में बैठक को लेकर कार्यसूची तैयार की गई है। 

इसमें पहली से नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए मिशन बुनियाद, कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुई शिक्षा, शिक्षण-सीखने की गतिविधियां अपनाने, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के मूल्यांकन को लेकर चर्चा होगी। इसके लिए तीन दिन निर्धारित किए गए हैं। अलग-अलग जिलों के स्कूल प्रमुखों के साथ निदेशक की बैठक होगी। जिसकी शुरुआत 27 जून से होगी। इस बैठक में सभी स्कूल प्रमुखों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें