Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 26 जून 2022

इलाहाबाद विश्वविद्यालय : एकेडमिक कैलेंडर जारी, दस नए इंटीग्रेटेड कोर्स भी शुरू किए जाएंगे



 इलाहाबाद विश्वविद्यालय : एकेडमिक कैलेंडर जारी, दस नए इंटीग्रेटेड कोर्स भी शुरू किए जाएंगे

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2022-23 में स्नातक, परास्नातक और पीएचडी में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और हॉस्टल में रहना अब महंगा होगा। नए शैक्षिक सत्र से स्नातक, परास्नातक और पीएचडी के साथ ही हॉस्टल की फीस में इजाफा करने का निर्णय शनिवार को कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया।

पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बताया कि विश्वविद्यालय की फीस कई दशक से नहीं बदली गई है। 1912 से विश्वविद्यालय की ट्यूशन फीस मात्र य्12 रुपये है। सरकार का अब इस बात पर जोर है कि विश्वविद्यालय अपने संसाधनों से खुद आय अर्जित करें। विश्वविद्यालयों की ग्रांट्स में कमी कर दी गई है, इसलिए मौजूदा फीस ढांचा पुनरीक्षित किया गया है। सभी रेगुलर यूजी, पीजी, और पीएचडी कोर्स की फीस दूसरे केंद्रीय विश्वविद्यालयों की फीस के बराबर ही बढ़ाई गई है। वहीं, सूत्रों ने फीस में दो से तीन गुना बढ़ोतरी का अनुमान जताया है।

डॉ. कपूर ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय के हॉस्टल की दशा ठीक नहीं है और उनके रखरखाव व अवैध छात्रों को हटाने की जरूरत है। विश्वविद्यालय के पास इस समय 20 हॉस्टल हैं। हिंदू हॉस्टल को अभी शामिल किया गया है। इन हॉस्टलों की फीस बढ़ाना जरूरी है ताकि हॉस्टल का कार्य सुचारू रूप से चलाया जा सके। नए सत्र से हॉस्टल में प्रवेश लेने वाले छात्रों की फीस में बढ़ोतरी की जाएगी।

दस नए इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किए जाएंगे

इविवि में नई शिक्षा नीति के तहत दस नए इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम आगामी शैक्षिक सत्र से शुरू होंगे। दसों पाठ्यक्रमों के संचालन पर एकेडमिक काउंसिल ने मुहर लगा दी है। इन पाठ्यक्रमों में बीएएलएलबी, बीए, बीएससी-एमए-एमएससी इन योगा एंड मेडिटेशन, बीटेक-एमटेक कम्प्यूटर साइंस, बीए, बीएससी-एमए, एमएससी इन डिजास्टर मैनेजमेंट, बीएससी-एमएससी इन फूड एंड न्यूट्रिशन, बीसीए-एमसीए इन डाटा साइंस, बीबीए-एमबीए इन फैशन डिजाइन, बीएससी-एमएससी इन फूड टेक्नोलॉजी, कॉग्निटिव साइंस शामिल है।

एकेडमिक कैलेंडर

नए शैक्षिक सत्र के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। सात जुलाई को विवि खुलेगा। 31 सितंबर तक दाखिला प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दीक्षांत समारोह आठ नवंबर को प्रस्तावित है।

Allahabad University FeeAllahabad University

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें