Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 24 जून 2022

पॉलीटेक्निक की परीक्षा कल प्रवेश पत्र नहीं निकल रहे



 पॉलीटेक्निक की परीक्षा कल प्रवेश पत्र नहीं निकल रहे

पॉलीटेक्निक की सम सेमेस्टर, बैक पेपर व ओनली बैक पेपर, वार्षिक पद्धति पाठ्यक्रम और मल्टी प्वॉइंट एंट्री एंड क्रेडिट सिस्टम पाठ्यक्रम की परीक्षा 25 जून से शुरू हो रही है।लेकिन अभी तक प्राविधिक शिक्षा परिषद ने छात्रों के न तो नॉमिनल रोल जारी किए हैं और न ही एडमिट कार्ड। यदि एडमिट कार्ड में त्रुटियां हुईं तो उसे सुधारने के लिए छात्रों के पास समय भी नहीं बचेगा।प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा केंद्रों की सूची गत मंगलवार को ही जारी की गई, इसमें कई गड़बड़ियां थीं।

अब परीक्षा में महज एक दिन है और छात्रों को अभी तक नॉमिनल रोल और एडमिट कार्ड नहीं मिले हैं। बिना नॉमिनल रोल के एडमिट कार्ड जारी नहीं हो सकता।ऐसे में छात्रों को एडमिट कार्ड के लिए दौड़ लगानी पड़ेगी। एडमिट कार्ड कॉलेज के लॉगइन और छात्रों के लॉगइन में होती हैं। छात्र कॉलेज से ही एडमिट कार्ड ले सकते हैं।

ऐसे में मुश्किल तब होगी जब एडमिट कार्ड में त्रुटियां होने पर सुधारने के लिए छात्रों के पास समय नहीं होगा।इसे लेकर कॉलेज प्रबंधकों और छात्रों ने विरोध भी जताया है। इस संबंध में जब परिषद के सचिव सुनील सोनकर से बात की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

क्षमता से ज्यादा छात्र आवंटित

लखनऊ में पॉलीटेक्निक की सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए 23 केंद्र बनाए गए हैं। गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक, गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलीटेक्निक, लखनऊ पॉलीटेक्निक समेत अन्य पॉलीटेक्निक शिक्षण संस्थानों में ज्यादा परीक्षार्थी आवंटित कर दिए गए हैं। परीक्षा के लिए इस दौरान कॉलेजों की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं को ले जाने का क्रम है। परिषद कार्यालय से ही कॉपियां मुहैया कराई जा रही हैं। कॉलेज प्रशासन राजनीतिक पार्टियों के लगे झंडे वाले वाहनों से कॉपियां ढो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें