BPSC 66th Exam interview: बीपीएससी 66वीं परीक्षा के कुछ उम्मीदवारों के इंटरव्यू की तारीख में परिवर्तन
BPSC 66th Exam Interview Letter : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की तारीख बदली है। कुछ ही उम्मीदवारों के इंटरव्यू की तारीख बदली गई है। बीपीएससी 66वीं परीक्षा के साक्षात्कार 18 मई से 22 जून 2022 तक आयोजित किए जा रहे हैं। बीपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 22 जून तक साक्षात्कार में शामिल होने वाले 1828 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र जारी कर दिए गए हैं। लेकिन वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपना इंटरव्यू शेड्यूल देख सकते हैं।
बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आवेदन पत्र का सार प्रपत्र-1 एवं विभिन्न सेवाओं/ पदों के लिए अधिमानता प्रपत्र - II उपलब्ध करा दिया गया है जिसे उम्मीदवार भरकर इंटरव्यू के दिन अपने साथ लाएं। अधिमानता जमा करने के बाद उसमें कोई परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी। बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए 689 पदों पर नियुक्ति की जानी है।
इंटरव्यू के समय साथ लाना होगा से डॉक्यूमेंट्स:
मैट्रिक सर्टिफिकेट बर्थ डेट के वैरिफिकेशन के लिए
ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
कास्ट कैटेगरी सर्टिफिकेट
EWS, PwD सर्टिफिकेट
उम्र सीमा में छूट के लिए सर्टिफिकेट
दो पासपोर्ट साइज फोटो
उम्मीदवारों को मोबाइल फोन साथ में नहीं लाना है, इसके अलावा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें