Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 22 जून 2022

CCSU देगा जेवर कॉलेज को नई पहचान, बीए बीकॉम व बीएससी की भी होगी पढ़ाई



 CCSU देगा जेवर कॉलेज को नई पहचान, बीए बीकॉम व बीएससी की भी होगी पढ़ाई

मेडिकल कॉलेज के बाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के दूसरे संघटक (कॉन्स्टीटूएंट) जेवर कॉलेज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जरूरत और भविष्य में यहां संभावनाओं पर केंद्रित होगा। जेवर कॉलेज को नई पहचान देने के लिए फिल्म एवं एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े कोर्स शुरू होंगे। विवि ने कॉलेज को विशेष पहचान के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि जेवर विधायक देवेंद्र सिंह के प्रस्ताव के बाद विवि इस कॉलेज में बीए, बीकॉम एवं बीएससी सहित स्नातक स्तर पर ट्रेडिशनल कोर्स शुरू करने पर सहमत हो गया है। विवि जल्द प्रस्तावित कार्यपरिषद की बैठक में विवि यूजी ट्रेडिशनल कोर्स के लिए संबद्धता दे देगा।  

इन कोर्स पर हो चुकी सहमति

-बैचलर इन डिफेंस स्टडीज

-पीजी डिप्लेामा इन एविएशन मैनेजमेंट

-बैचलर इन फिल्ड एंड थियेटर स्टडीज

-बैचलर इन सिमेटोग्राफी

-पीजी डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग

उच्च शिक्षा मंत्री को बताई योजना

मंगलवार को सर्किट हाउस में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, प्रोवीसी प्रो. वाई विमला, रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार, प्रो. मृदुल गुप्ता एवं प्रो. एनसी लोहनी के साथ विचार-विमर्श किया। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने उच्च शिक्षा मंत्री से जेवर कॉलेज को लेकर विवि के प्लान पर चर्चा की। शिक्षा मंत्री ने विवि से नकल विहीन परीक्षा कराने, समय पर रिजल्ट जारी करने और समय से सत्र शुरू करने को कहा। जेवर विधायक ने भी उच्च शिक्षा मंत्री से बात करते हुए कॉलेज में ट्रेडिशनल कोर्स शुरू करने की अपील की। उच्च शिक्षा मंत्री ने कुलपति एवं रजिस्ट्रार को जेवर विधायक के प्रस्ताव पर विचार करने को कहा।  

 हम चाहते हैं यह कॉलेज पहचान बने

प्रो.संगीता शुक्ला ( कुलपति, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय) ने कहा, 'जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। नोएडा में फिल्म सिटी बन रही है। इस क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं। संघटक कॉलेज होने के नाते विवि की कोशिश है कि यह कॉलेज की इस क्षेत्र में विशेष पहचान हो। इसी को केंद्रित करते हुए विवि मार्केट की डिमांड के अनुसार कोर्स शुरू कर रहा है। यह कॉलेज छात्रों को भविष्य की जरुरतों के अनुसार तैयार करेगा।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें