एमपी में MPPEB नहीं कराएगा पीपीटी, 10वीं के मार्क्स से मिलेगा पॉलिटेक्निक में एडमिशन
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में मध्य प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश कक्षा 10 प्लस 2 की 10वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किये जायेंगे। पूर्व में प्रवेश परीक्षा (पीपीटी) मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा की जाती थी। इस संबंध में सभी पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों को आदेश भी जारी कर दिया गया है।
अब मध्य प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में अधिक मेरिट वाले छात्रों को आसानी से एडमिशन मिल जाएगा। 10वीं की परीक्षा में कम अंक वाले छात्रों को एडमिशन पाने में समस्या होगी। वर्तमान में 12वीं के बाद बीए बीकॉम बीएससी की बजाय आजकल प्रोफेशनल कोर्सेज की ज्यादा डिमांड रहती है। ऐसे में पॉलिटेक्निक में चलाए जा रहे इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्सेज के लिए बड़ी संख्या में बच्चे आवेदन करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें