SSC CHSL , CGL : यूपी व बिहार में कोरोना के बाद नौकरी की बहार
कोरोना काल के बाद बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार के युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में नौकरी मिली है। मध्य क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले दोनों राज्यों के युवाओं में सरकारी नौकरी पाने की सर्वाधिक प्रतिस्पर्धा होती है। कोरोना काल में कई भर्तियों की परीक्षाएं टालनी पड़ी और अंतिम परिणाम घोषित होने में भी समय लगा।
मार्च 2020 में जब कोरोना की शुरुआत हुई तो उसके बाद एक साल तक भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पटरी से उतरी रही। लेकिन अप्रैल 2021 के बाद से स्थिति बेहतर हुई है। एक अप्रैल 2021 को घोषित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएल) 2018 में 1701 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी। 30 सितंबर 2021 को जारी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2018 की परीक्षा में 1472 अभ्यर्थी सफल हुए।
कोरोना से पहले 2019-20 सत्र में 3425 बेरोजगारों का विभिन्न पदों पर चयन हुआ था। सर्वाधिक 2028 अभ्यर्थी सीएचएसएल-2017 में चयनित हुए थे। उनमें दोनों राज्यों से 1657393 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। उससे पहले 2018-19 सत्र में सीएचएसएल में ही 1886 युवाओं का सरकारी सेवा में चयन हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें